Tuesday , April 23 2024
Breaking News

ब्रिटेन युद्ध के लिए यूक्रेन को भेजेगा 1,615 मिसाइल, रूसी आर्थिक गतिविधियों पर भी लगाई रोक

Share this

लंदन. ब्रिटेन कहा कि वह और अधिक हथियार, खासतौर पर टैंक रोधी मिसाइल यूक्रेन भेजेगा, ताकि रूसी हमलों का यह पूर्वी यूरोपीय देश मुकाबला कर सके. रक्षा मंत्री बेन वालेस ने ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस को बताया कि ब्रिटेन पहले से भेजी जा चुकी 2,000 हल्की टैंक मिसाइल. अब अतिरिक्त 1,615 और मिसाइल यूक्रेन को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि लंबी दूरी तक मार करने वाली जावेलिन मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल की एक छोटी खेप भी हथियारों की नयी आपूर्ति में शामिल है.रक्षा मंत्री ने संसद सदस्यों से कहा, ‘‘मैं सदन को बता सकता हूं कि हम 3,615 एलएलएडब्ल्यू (टैंक रोधी मिसाइल) भेजेंगे. हम बहुत जल्द टैंक रोधी जावेलिन मिसाइल की छोटी खेप भी आपूर्ति शुरू करेंगे. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यूक्रेन के अनुरोध के जवाब में सरकार ने स्टारस्ट्रीक वायु रोधी मिसाइल दान करने की संभावना तलाशने का फैसला किया है. हमारा मानना है कि यह प्रणाली रक्षात्मक हथियारों की परिभाषा के दायरे में बनी रहेगी, लेकिन यूक्रेनी सैनिकों को अपने आसमान की कहीं बेहतर तरीके से रक्षा करने में मदद मिलेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम राशन, मेडिकल उपकरण और अन्य गैर घातक सैन्य सहायता की आपूर्ति भी बढ़ा रहे हैं.’’

यूक्रेन को 14 देशों ने भेजे हथियार

मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि ब्रिटिश सरकार रक्षात्मक प्रणालियों की आपूर्ति करने के लिए और युद्ध नहीं बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘‘रूस अपनी तरकीब बदल रहा है और इसलिए यूक्रेन को भी ऐसा करने की जरूरत है.” स्वीडन और फिनलैंड सहित कुल 14 देशों ने यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति की है.

ब्रिटेन ने रूस पर लगाए आर्थिक प्रतिबंध

आपको बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बार-बार दावा किया है कि यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर पुतिन को दंडित करने के लिए ब्रिटेन अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का नेतृत्व कर रहा है. ब्रिटेन ने कई रूसी बैंकों और व्यवसायों पर प्रतिबंध लगाए हैं. ब्रिटेन सरकार का कहना है कि 250 अरब पाउंड (33 करोड़ डॉलर) से अधिक की रूसी आर्थिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया है. जॉनसन ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और नीदरलैंड के नेता मार्क रूट से कुछ दिनों पहले मुलाकात की था, ताकि यूक्रेन पर आक्रमण के खिलाफ पश्चिम की प्रतिक्रिया को सख्त करने पर चर्चा की जा सके.

न्यूजीलैंड भी रूस पर कसेगा शिकंजा

वहीं अब न्यूजीलैंड की संसद में भी रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने के लिए सर्वसम्मति से एक विधेयक पारित किया गया है. रूस पर पहले ही प्रतिबंध लगा चुके कई देशों के विपरीत न्यूजीलैंड ने पहले इस तरह के कदम नहीं उठाए थे और कहा था कि ऐसे कदम संयुक्त राष्ट्र के व्यापक प्रयास का हिस्सा होने चाहिए. नया कानून एक ही दिन में लागू किया गया है. इस कानून से न्यूजीलैंड रूस की संपत्तियों को जब्त कर पाएगा और जहाजों या विमानों को न्यूजीलैंड में आने से रोका जा सकेगा. न्‍यूजीलैंड ने कहा है कि वह अपने देश को रूस के लिए सुरक्षित आश्रय स्‍थल नहीं बनने देगा.

Share this
Translate »