Tuesday , April 23 2024
Breaking News

केंद्रीय कैबिनेट ने सितंबर तक बढ़ाई पीएम गरीब कल्याण योजना की मियाद

Share this

नई दिल्ली. यूपी की योगी सरकार के बाद अब केंद्रीय कैबिनेट ने भी बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने पीएम गरीब कल्याण योजना को 6 महीने बढ़ाने का फैसला लिया है. बता दें कि, इससे पहले यूपी में योगी आदित्यनाथ ने सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के दूसरी ही दिन यानी शनिवार को मुफ्त राशन योजना 3 महीने के लिए बढ़ाई है. पहले यह योजना मार्च 2022 तक थी, लेकिन योगी कैबिनेट की पहली बैठक में इस योजना को 3 माह तक बढ़ाने पर मुहर लगाई गई है.

क्या है पीएम गरीब कल्याण योजना

कोरोना महामारी के चलते देश में लगे लॉकडाउन में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को 2020 मार्च में शुरू किया गया था. शुरू में यह योजना अप्रैल से जून 2020 तक के लिए थी. फिर इसे बढ़ाया गया और नवंबर 2021 तक के लिए इसे लागू किया गया. गरीब कल्याण योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेहूं या चावल के साथ एक किलो चना हर महीने दिया जाता है. यह अनाज राशन की दुकानों के माध्यम से लोगों को मिलता है.

Share this
Translate »