Saturday , January 10 2026
Breaking News

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में रोजगार मेला 02 मई 2022 को

Share this

लखनऊ: 29 अप्रैल

      राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज लखनऊ में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 02 मई 2022 दिन सोमवार को प्रातः 09ः30 बजे से आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेला के संबंध में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेंट आफिसर एम.ए. खां ने बताया कि मेले में इंजीनियरिंग कंपनी एंड ऑटोमोबाइल कंपनी अशोक लिएलंड कम्पनी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने की आयुसीमा 18 वर्ष से कम न हो और 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता 10वीं कक्षा रखी गयी है। इस मेले में एन.सी.वी.टी./एस.सी.वी.टी. ट्रेड वेल्डर  एण्ड फेब्रिकेशन फिटिंग एंड वेल्डिंग एंड पेंटर से राजकीय अथवा निजी आई.टी.आई. से पास किया हो वे अभ्यर्थी ही कैम्पस में प्रतिभाग कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु प्लेसमेंट अनुभाग लखनऊ के दूरभाष 0522-7118462 पर पूर्वान्ह 09ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक सम्पर्क कर सकते है।

Share this
Translate »