नई दिल्ली. एक अदद जीत के लिए तरस रही चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरकार धोनी की कप्तानी में जीत नसीब हो गई. एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने सनराइजर्सं हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया. चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 202 रन का स्कोर बनाया, हैदराबाद को जीत के लिए 203 रन बनाने थे, लेकिन हैदराबाद की पूरी टीम 20 ओवर में 189 रन ही बना सकी और 13 रन से मैच को गवां दिया.
चेन्नई सुपरकिंग्स की ये तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही टीम के छह अंक हो गए हैं. यानी सीएसके की टीम के लिए प्लेआफ में जाने की संभावनाए अभी भी जीवित हैं. टीम अभी भी नंबर नौ पर ही रहेगी. वहीं हार के बाद भी एसआरएच अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. टीम अभी भी प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं.
चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से दिए गए 203 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की ओर से अभिषेक ने 24 गेंद पर 39 रन बनाए और केन विलियमसन ने 37 गेंद पर 47 रन की पारी खेली. वहीं शशांक ने 14 गेंद पर 15 रन बनाए.
इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ के 99 रन और डेवोन कॉनवे के नाबाद 85 रन की विस्फोटक पारियों की बदौलत सीएसके ने सनराइजर्स हैदराबाद को 203 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. चेन्नई ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए. टीम की ओर से गायकवाड़ और कॉनवे ने 107 गेंदों में 182 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की.