रायपुर. चिटफंड कंपनी देवयानी, गोल्ड और निर्मल इंफ्रा के निवेशकों के खाते में अगले हफ्ते से पैसे पहुंचने शुरू हो जाएंगे. इन चिटफंड कंपनियों की प्रापर्टी की नीलामी से जिला प्रशासन को पांच करोड़ रुपये मिले हैं.
जानकारी के अनुसार ऐसे निवेशक, जिनके पांच हजार से 25 हजार रुपये तक डूबे हैं, उन्हें पूरी रकम दी जाएगी. बड़े निवेशक, जिन्होंने लाखों में निवेश किया है, उन्हें 21 फीसद राशि लौटाई जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्रवाई जारी है. इस महीने भी इन कंपनियों की प्रापर्टी नीलाम की जाएगी.
10 करोड़ की प्रापर्टी की नीलामी भी जल्द
बताया जा रहा है कि चिटफंड कंपनी सांई प्रकाश डेवलपमेंट की 10 करोड़ से ज्यादा की प्रापर्टी नीलामी की अनुमति के लिए कलेक्टर ने जिला सत्र न्यायाधीश को प्रस्ताव भी भेज दिया है. इस कंपनी से रकम वापसी के लिए 18 हजार 600 आवेदन तहसील में जमा भी हो चुके हैं.
इन प्रापर्टी की होगी नीलामी
1.सांई प्रकाश डेवलपमेंट चिटफंड कंपनी की राजकुमार कालेज परिसर के पास की नजूल जमीन. साथ ही इसी के एक हिस्से में बने दो मंजिला भवन के दूसरे फ्लोर पर स्थित एक हजार वर्गफुट की दुकान. मोनिका रियल स्टेट के नाम पर टिकरापारा में 72,630 वर्गफुट जमीन.
2. बीएनपी इंडिया इंश्योरेंस एंड इनवेस्टमेंट इंडिया की छछानपैरी और टिकरापारा की जमीन नीलाम होगी.