नई दिल्ली। मोदी सरकार अब राशनकार्ड धारकों को एक नई योजाना के तहत बडी राहत देने जा रही है। जिसके तहत अब राशनकार्ड धारकों को एक दुकान से राशन खरीदने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा वो किसी भी दुकान से राशन ले पाएंगे। अपनी मर्जी से दुकान बदल पाएंगे। इससे दुकानदार की चोर बाजारी पर भी लगाम लगेगी. यह जानकारी केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने दी।
पासवान ने कहा कि देश भर से 82 प्रतिशत राशन कार्ड आधार से जुड़े हैं और राशन की दुकानों पर 2.95 लाख मशीन स्थापित की गई हैं ताकि राशन प्रक्रिया को सुचारू रूप से स्थापित किया जा सके और चोरी को रोका जा सके।
गौरतलब है कि जांच कं बाद अभी तक करीब 2.75 करोड़ नकली और अवैध राशन कार्ड हटा दिए गए हैं। जिसके परिणामस्वरूप खाद्य सब्सिडी में रूपए 17,500 करोड़ प्रति वर्ष की बचत होगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस धनराशि का इस्तेमाल नए लोगों को सब्सिडी प्रदान करने के लाभ के लिए किया जाएगा।