सिंगापुर: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रविवार को सिंगापुर ओपन का खिताब जीत लिया। पीवी सिंधू ने महिला सिंगल्स के फाइनल में चीन की वांग झी यी को 21-9, 11-21 और 21-15 से हराया। सातवीं वरीय पीवी सिंधू ने 58 मिनट के कड़े संघर्ष के बाद 11वीं वरीय वांग झी यी को मात दी। इसी के साथ दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू ने 2022 सीजन में अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने में सफलता हासिल की।
पीवी सिंधू ने सेमीफाइनल में जापान की साएना कावाकामी को मात दी थी। फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम 21-9 से अपने नाम किया। सिंधू ने इस गेम को इस तरह खास बनाया कि लगातार 13 अंक हासिल किए।