नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का आगाज मंगलवार को मोहाली में हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा- हर्षल पटेल की वापसी हुई. आज बुमराह नहीं खेल रहे हैं. वह संभवत: दूसरा और तीसरा मैच खेलेंगे. ऋषभ पंत भी नहीं खेल रहे. उनकी जगह दिनेश कार्तिक पर भरोसा जताया गया है. वहीं बुमराह की जगह उमेश यादव ने टीम में वापसी कर ली है. उमेश तीन साल बाद टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे. उन्होंने अपना अंतिम टी 20 इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2019 को खेला था.
भारत ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 208 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ 30 गेंदों में 71 रन का ब्लॉकबस्टर शो दिखाया. उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के ठोके. केएल राहुल ने 55, रोहित शर्मा ने 11, विराट कोहली ने 2, सूर्यकुमार यादव ने 46, अक्षर पटेल और दिनेश कार्तिक ने 6-6 रन बनाए. हर्षल पटेल ने 7 रनों का योगदान दिया. वहीं आस्ट्रेलिया ने भी अपनी पारी की शुरुआत जबर्दस्त अंदाज में की है. उसने 6 ओवर्स में 1 विकेट खोकर 39 रन बना डाले.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा- जो कुछ भी करेंगे, वह विश्व कप की तैयारी में है. मुझे लगता है कि हर बार जब भी आप भारत आते हैं, तो यह एक चुनौती होती है. हम पहले गेंदबाजी कर रहे हैं और आस-पास ओस हो सकती है. ऑस्ट्रेलिया की टीम में सिंगापुर के खिलाड़ी टिम डेविड को जगह दी गई है. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू कर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड.
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल.