नई दिल्ली! राजस्थान के पोखरण में सीमा सुरक्षा बल ने एक सदिंग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह सदिंग्ध व्यक्ति आईएसआई का जासूस है.
संदिग्ध व्यक्ति के पास से जो दस्तावेज बरामद किए गए है, उस को लेकर वह सही जवाब नहीं दे पा रहा है, जिस वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक इस सदिंग्ध व्यक्ति का नाम साहिद हुसैन है, वह जोधपुर का रहने वाला है और पोखरण इलाके में किराये के मकान में रहता है. सदिंग्ध से सीआईडी और आईबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
सुरक्षा एजेंसियों की जानकारी के अनुसार संदिग्ध जोधपुर के नागौर सिलवाटन इलाके का रहने वाला है, मगर उसके आधार कार्ड और उसकी कार के दस्तावेज पर मीरा कॉलोनी जोधपुर का पता लिखा है.
बता दें कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान जासूसों का पकड़ा जाना काफी बढ़ गया है. इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर इसी पोखरण इलाके में दो सऊदी अरब के सदिंग्ध व्यक्तियों को पकड़ा था और इनके पास से सेटेलाइट फोन भी बरामद किए गए थे.