नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने पारर्दिशता बढ़ाने तथा कंपनी संचालन में नैतिकता की वकालत करते हुए कहा कि पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) में जो कुछ भी हुआ वह हमारी बैंकिंग प्रणाली की बदनामी है और हमारे लिए एक सबक है।
उन्होंने कहा, पंजाब नैशनल बैंक और अन्य बैंकों में धोखाधड़ी की जो भी घटनाएं घटी वह हम सब के लिए एक सबक है। यहां कुछ प्रणालीगत विफलताएं रही हों, कुछ व्यक्तियों के कारण भी गड़बड़ी हो सकती है। यह हमारी और बैकिंग प्रणाली की बदनामी है। नायडू ने आज भारतीय लागत लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) की ओर से आयोजित 58वें राष्ट्रीय लागत सम्मेलन में यह बात कही।
गौरतलब हैं कि उपराष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय आया है जब पंजाब नैशनल बैंक से जुड़े 12,700 करोड़ रुपए के घोटाले में मामले में कई जांच एजेंसियों की जांच चल रही है। नायडू ने बैंकिंग व्यवस्था में अधिक पारर्दिशता, जवाबदेही बढ़ाने और कंपनी संचालन में नैतिकता की जरुरत पर भी बल दिया।