Saturday , April 20 2024
Breaking News

अनुष्का शर्मा एवं पी.वी.सिंधु फोर्ब्स 2018 की सूची में

Share this

बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता अनुष्का शर्मा को फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया 2018 सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में कुछ नया करने या अपने क्षेत्र में कुछ अलग हटकर काम करने वाले ऐसे लोगों को जगह दी गई है जो अपने उद्योग व एशिया को बेहतर बनाने के लिए बदलाव ला रहे हैं.

भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक अनुष्का शर्मा का इसमें 29वां स्थान हैं.अनुष्का ने मॉडल के तौर पर अपना करियर 2007 में शुरू किया था. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से की, जिसने उन्हें सवश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया.

अनुष्का ने इसके बाद से ‘बैंड बाजा बारात’, ‘जब तक है जान’, ‘पीके’, ‘बांबे वेलवेट’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ व ‘जब हैरी मेट सेजल’ समेत कई फिल्मों में काम किया है.निर्माता के तौर पर अनुष्का ने अपने बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत ‘एनएच10’, ‘फिल्लौरी’ व ‘परी’ जैसी फिल्में बनाई है. उन्होंने तीनों फिल्मों में अभिनय भी किया है.

फोर्ब्स की सूची में एशिया में बदलाव लाने में जुटे 300 युवाओं का नाम उजागर किया गया है.

भारत की बैडमिंटन स्टार पी.वी.सिंधु को भी इस सूची में जगह मिली है.

Share this
Translate »