CBSE: फिर से होगा पेपर 12वीं के अर्थशास्त्र और 10वीं के मैथ का
Disha News
March 28, 2018- 10:53 AM
नई दिल्ली। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक द्वारा आज यहां जारी नोटिस के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के दो पेपर लीक होने की घटना को देखते हुए उनकी परीक्षाएं दोबारा आयोजित कराने का निर्णय लिया है। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी नोटिस के अनुसार के अनुसार पेपर लीक होने की खबर का संज्ञान में लेते हुए इन्हें दोबारा आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि इन परीक्षाओं के लिए नयी तिथियों और इससे संबंधित अन्य विवरणों की जानकारी एक सप्ताह के भीतर सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि पिछले दिनों बारहवीं की एकाउंट और बिजनेस स्टडीज की परीक्षा के पेपर लीक होने की भी खबरें मीडिया में आयी थीं लेकिन सीबीएसई ने इनका खंडन किया था। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एकाउंट परीक्षा के पेपर लीक होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी और इसकी जांच कराने का भी निर्णय लिया था।
2018-03-28