कोलकाता। पत्रकारों ने राज्य सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलाकाता में विरोध प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर और हाथों पम्पलेट लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। इन पम्पलेटों में लिखा है कि तुम हमें मार सकते हो, हमें तोड़ सकते हो लेकिन हमें बोलने से नहीं रोक सकते है। यह विरोध प्रदर्शन पत्रकारों पर हमले के विरोध में किया।
दरअसल, पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव के नोमिनेशन प्रक्रिया के दौरान जब पत्रकार रिपोर्टिंग कर रहे थे, उसी समय पत्रकारों पर हमला किया गया। पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत की 48,656, पंचायत समिति की 9217 और जिला परिषद की 825 सीटों के लिए मतदान होने है। ये मतदान तीन चरणों में एक, तीन और पांच मई को होने है। वोटों की गिनती आठ मई को होगी।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि प. बंगाल में पंचायत चुनाव बैलट पेपर से होंगे। राज्य के कुल 341 प्रखंडों में 58,467 बूथों के लिए बैलट बॉक्स की आवश्यकता है। राज्य निर्वाचन आयोग ने राजस्थान से 40,000 बैलट बॉक्स खरीदे हैं। बाकी के बैलट बॉक्स आयोग के पास हैं।