लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कैश किल्लत और एटीएम दिक्कत पर तीखा प्रहार करते हुए इसे केन्द्र के इशारे पर जमाखोरी किये जाने का अंदेशा जताया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के एटीएम में कैश की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर के करीब 90 फीसदी एटीएम खाली पड़े हैं। बैंक अधिकारी भी कैश न होने की वजह नहीं बता पा रहे हैं। आलम यह है कि लोगों को कई एटीएम के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कहीं केंद्र के इशारे पर जमाखोरी तो नहीं हो रही है? अगर जमाखोरी हो रही है तो सवाल ये उठता है कि सरकार क्या कर रही है? अगर कैश नहीं होगा तो व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा। ऐसे तो भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठप हो जाएगी। सबसे ज्यादा इस समस्या का सामना गरीबों को करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है। इन्होंने नोट भी ज्यादा छपवाएं हैं, तब भी एटीएम में कैश ना होने की समस्या लगातार बनी हुई है। यह देश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। रुपए की जमाखोरी अगर कोई कर रहा है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए।