Monday , April 22 2024
Breaking News

नकदी संकट: बैंक यूनियन ने दी हड़ताल की चेतावनी, कहा ग्राहक हम पर चिल्ला रहे हैं

Share this

नई दिल्ली!  नकदी संकट के लिए सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को जिम्मेदार ठहराते हुए बैंक यूनियन ने हड़ताल की चेतावनी दी है. ऑल इंडिया बैंक एंप्लॉएज एसोसिएशन (एआईबीईए) ने कहा कि नकदी संकट की वजह से बैंकों के कर्मचारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. एसोसिएशन के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि नकदी संकट के लिए सरकार और आरबीआई जिम्मेदार है, जबकि कर्मचारियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘ग्राहक हम पर चिल्ला रहे हैं और बैंक कर्मचारियों को गाली दे रहे हैं. जबकि गलती हमारी नहीं है. केवल बयानबाजी से काम नहीं चलेगा. करेंसी नोटों की सप्लाई के लिए ठोस उपाय करने होंगे.’

उन्होंने कहा कि अगर स्थिति में जल्द सुधार नहीं किया गया तो देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा. हालांकि उन्होंने हड़ताल की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश औऱ कर्नाटका में नकदी की दिक्तत हो रही है और बैंकों के एटीएम खाली पड़े हुए हैं. हालांकि आरबीआई और केंद्र सरकार ने नकदी संकट की स्थिति कोजल्द ही सुलझाने का आश्वासन दिया है. आरबीआई ने कहा कि वह पांच सौ के नोटों की छपाई को पांच गुणा बढ़ा रही है, जिससे स्थिति में जल्द सुधार होगा.

Share this
Translate »