नई दिल्ली! कर्नाटक में बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने 12 मई को होने वाले मतदान की समयसीमा को एक घंटा बढ़ा दिया गया है.
पहले मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होना था जिसे निर्वाचन आयोग ने बढ़ाकर 6 बजे तक कर दिया है.
भारतीय निर्वाचन आयोग ने अपने आदेश में कहा,’ सभी मतदाताओं के मत का इस्तेमाल हो सके इसके लिए यह फैसला जरूरी था. फिर चाहे इसके लिए वोटिंग के घंटो को बढ़ाने का फैसला ही क्यूं न हो.’गौरतलब है कि 225 सदस्यीय विधान सभा के प्रतिनिधियों का चुनाव करने के लिए कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होंगे. हालांकि 15 मई को इन चुनावों का परिणाम घोषित किया जाएगा.रावत ने कहा कि कर्नाटक में मतदान के लिए ईवीएम मशीनों के अलावा वीवीपैट मशीनें भी लगाई जाएंगी.कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें है. विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को समाप्त हो रहा है. वर्तमान में कांग्रेस राज्य की सत्ता में है. काग्रेस के पास 122 व भाजपा के पास 43 सीटें है.
कर्नाटक उन आठ राज्यों में से एक है, जहां इस साल चुनाव होने हैं. बीते महीने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में चुनाव हुए थे.