Monday , January 12 2026
Breaking News

सुनामी की चेतावनी कैरिबेयाई और मध्य अमरीकी देशों में

Share this

वाशिंगटन! होंडुरास के तट से 43 किलोमीटर दूर 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद अमरीकी प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बुधवार को मैक्सिको समेत कई कैरिबेयाई और मध्य अमरीकी देशों में सुनामी आने की चेतावनी जारी की। रिपोर्ट में कहा गया कि बेलाइज, क्यूबा, होंडुरास, मैक्सिको, केमैन द्वीप समूह और जमैका के कुछ क्षेत्रों में 0.3 से एक मीटर ऊंची सुनामी लहरें उठने की संभावनाएं हैं। अमरीकी भू-गर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप का केंद्र होंडुरास के ग्रेट स्वान द्वीप से 43 किलोमीटर दूर दस किलोमीटर की गहराई में था।

Share this
Translate »