नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नक्सली इलाके सुकमा में शुक्रवार को पुलिस को बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने आठ लाख के दो ईनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस ने मारे गए दोनों ईनामी नक्सलियों के पास से एक एके-47, एक एसएलआर राइफल और अन्य सामान बरामद किया है।
गौरतलब है कि विगत 28 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक महिला सहित दो नक्सलियों को ढेर कर दिया था। यह मुठभेड़ सुकमा जिले के निकटवर्ती बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ में छह महिलाओं सहित आठ नक्सलियों के मारे जाने के एक दिन बाद हुई थी। बीती अप्रैल में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 60 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था, इसमें 20 नक्सली महिलाएं भी शामिल थी। जिस समय इन नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया उस समय बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा, डीआईजी और आईटीबीपी के आला अधिकारी मौजूद थे।