लखनऊ। हाल में आए जबर्दस्त आंधी तूफान के चलते हुए प्रदेश में भारी जानमाल के नुक्सान को देखते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज आगरा में घायलों का हाल-चाल लेने अस्पताल पहुचे जहां उन्होंने इलाज की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में आए तूफान से घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे हैं। इसके बाद वो खेरागढ़ और फतेहाबाद का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
ज्ञात हो कि बीते बुधवार को 132 किमी की रफ्तार से आए तूफान से आगरा जिले में ही सिर्फ 55 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद अगले ही दिन डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए भेजा गया।
इतना ही नही तूफान के चलते जनपद के 31 विद्युत सब स्टेशन बंद हो गए। 132 केवी सब स्टेशन पर ट्रांसमिशन की लाइन टूट गई। और 700 से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई। इस भारी नुकसान के बाद सरकार ने इन हालातों से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।