लखनऊ! देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की आज 52वीं पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल बहादुर शास्त्री भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के गर्वनर रामनाईक ने भी लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धाजंलि दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए कहा कि देश के अंदर ईमानदारी और सच्चाई के रूप में छाप छोड़ने वाले शास्त्री जी का कार्यकाल अविष्वसनिय रहा है।
बता दें लाल बहादुर शास्त्री का जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था। उनके ही कुशल नेतृत्व में भारत ने 1965 के युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। प्रसिद्ध नारा ‘जय जवान, जय किसान’ उन्होंने ही दिया था। भारत को आत्मनिर्भर बनाने में शास्त्री जी का बहुत बड़ा योगदान है।