नई दिल्ली! कर चोरी को रोकने के लिए आयकर विभाग पूरी तैयारी किए हुए है. इस तैयारी का उदाहरण इस घटना से मिलता है कि अहमदाबाद में एक इंजीनियरिंग कंपनी को हिसाब में 77 पैसे के हेरफेर पर भी नोटिस जारी हो गया. यह नोटिस कंपनी के टैक्स पेमेंट में 0.77999999999883585 रुपये का अंतर मिलने पर भेजा गया है. यानी महज 77 पैसे का अंतर भी पकड़ में गया. नोटिस में लिखा गया है कि कृपया अक्टूबर-17 से दिसंबर-17 के बीच जीएसटीआर-1 और जीएसटीआर 3बी के टैक्स अमाउंट के अंतर को स्पष्ट करें.
जीएसटी भुगतान में करीब 34 फीसदी गिरावट आने के बाद टैक्स अधिकारियों ने कार्रवाई तेज करते हुए कई कंपनियों को नोटिस भेजने शुरू किए. ये वो कंपनियां हैं जिनका टैक्स पेमेंट उनके फाइनल सेल्स रिटर्स से मेल नहीं खा रहा. एक आकलन के मुताबिक 34 फीसदी कारोबारों ने जुलाई-दिसंबर के बीच शुरुआती रिटर्न समरी फाइल करने के दौरान 34,400 करोड़ रुपये कम टैक्स अदा किया.