Saturday , April 20 2024
Breaking News

औरंगाबाद- दो गुटों की हिंसक झड़प में 2 मरे और दर्जनों घायल, धारा 144 लागू

Share this

औरंगाबाद।  महाराष्ट्र के औरंगाबाद में बीती रात पानी के कनेक्शन को लेकर उपजे विवाद ने देखते-देखते इतना विकराल रूप घारण कर लिया कि इस विवाद में जहां दो लोगों की मौत होने के साथ् 16 पुलिसकर्मियों समेत तकरीबन दर्जनों लोग घायल हो गए हैं वहीं इस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी भी की। हालातों की गंभीरता को देखते पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग भी की। जिले के कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है।  इस दौरान एसपी गोवर्धन कोलेकर और थाना प्रभारी हेमंत कदम समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात दो समुदायों के बीच पानी के कनेक्शन को तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों गुटों के बीच हुई लड़ाई ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। दोनों समुदाय के लोग सड़क पर आ गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। वहीं मामले का लाभ उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्वों ने सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी और उनमें आग लगा दी। कई दुकानों को भी तोड़ दिया गया। यह हिंसा गांधीनगर, शाहगंज और राजाबजार इलाके में हुई।

Share this
Translate »