Saturday , January 10 2026
Breaking News

अखिलेश बोले- किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल।

Share this

लखनऊ। केन्द्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर जहां भाजपा और केन्द्र सरकार अपना गुणगान कर रही है वहीं तकरीबन सभी विपक्षी दल निशाना साध रहे हैं इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुत ही बेहतर और सधे हुए शायराना अंदाज में तंज कसते हुए मोदी सरकार को बधाई दी है।

दरअसल केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में मुबारकबाद दी और तंज भी कसा। अखिलेश ने ट्वीट किया, ‘राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फ़ेल।’

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि पेट्रोल-डीज़ल के दाम उच्चतम, डॉलर के मुक़ाबले रुपया न्यूनतम। देश से घोटालेबाज़ फ़रार, विदेशों से दिखावे के क़रार। अखिलेश ने कहा कि महंगाई पर जीएसटी की मार। दलित, ग़रीब, महिला पर वार। किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल।

Share this
Translate »