अमेठी। राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। उनके इस दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने खासा उत्साह के चलते रविवार को पोस्टर में राहुल गांधी को भगवान राम के रूप में दिखाया, तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण के रूप में दिखाया गया।
इस पोस्टर के जरिए राहुल को अमेठी में भगवान राम का अवतार बताया गया है। वहीं पीएम मोदी को रावण का रूप दिया गया। पीएम मोदी को रावण के दस सिर के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में धनुष-बाण लिए राहुल गांधी दिख रहे हैं। पोस्टर में यह भी लिखा है कि राहुल रूप में भगवान राम का अवतार 2019 में आएगा राहुल राज रामराज। बता दें कि दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी 15 और 16 जनवरी को अमेठी में रहेंगे। इस दौरान वह कई जगह पर मकर संक्रांति के भोज में भी शिरकत करेंगे।