Saturday , April 20 2024
Breaking News

आतंकियों को लेकर राजधानी दिल्ली में हाई अलर्ट

Share this

नई दिल्ली। आज यहां राजधानी के जामा मस्जिद इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में तीन आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली है। टेलिजेंस एजेंसियों ने एक कॉल इंटरसेप्ट करने के बाद दिल्ली पुलिस को इनपुट भेजा है। जिसमें कहा गया है कि दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में तीन संदिग्ध छिपे हुए हैं। ये तीनों 26 जनवरी को किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि सभी आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से फोन पर निर्देश मिल रहे हैं।

इंटेलिजेंस इनपुट के मुताबिक, जामा मस्जिद इलाके में छिपे तीनों संदिग्ध आतंकवादी अफगान मूल के हैं और पश्तो भाषा में बात करते हैं। खुफिया एजेंसियों को यह भी पता चला है कि यह आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकी कैंप में ट्रेंड हैं। स्पेशल सिक्योरिटी मीटिंग के दौरान भी इस इंटेलिजेंस इनपुट पर चर्चा की गई। इस इनपुट पर लगातार दिल्ली पुलिस की स्पेशल की टीम के अलावा तमाम जांच ऐजेंसियां जांच पड़ताल में तेजी से जुट गई हैं।

 

Share this
Translate »