लखनऊ। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई करते हुए फतेहपुर और गोंडा के जिलाधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।
गौ।रतलब है कि जहां गोंडा के जिलाधिकारी जेबी सिंह को अवैध खनन एवं खाद्य वितरण में अनियमिताओं को लेकर सस्पेंड किया गया है। वहीं फतेहपुर के जिला अधिकारी कुमार प्रशांत को अवैध खनन एवं सरकारी जमीन को एक व्यक्ति के नाम हस्तातंरण करने के मामले में सस्पेंड किया गया है। इन दोनों अधिकारियों को सस्पेंड करने के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।
इतना ही नही CM योगी ने प्राईमरी शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल के दो निजी सचिवों को भी गत रात हटा दिया है। कुछ बेसिक शिक्षा अधिकारियों के निजी सचिव राजकुमार एवं अजीत जायसवाल द्वारा स्थानांतरण एवं पोस्टिंग के लिए रूपये मांगने की शिकायत करने के बाद इन दोनों को हटाया गया है।