लखनऊ। अभी लोकसभा चुनाव सिर्फ नजदीक ही आने शुरू भर हुए हैं और अभी से जुबानी जंग का दिखने लगा है बखूबी रंग। कल जहां सपा-बसपा गठबंधन को लेकर सपा अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया वहीं उस पर पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बुआ और बबुआ का अनौपचारिक गठबंधन ज्याद लम्बे समय तक नहीं चलेगा।
मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही सपा और बसपा का गठबंधन टूट जाएगा। सपा और बसपा आपस मे लड़कर ही खत्म हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जाति तथा धर्म के बजाय विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था। विकास ही भाजपा की पहचान है तथा विकास को लेकर ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्व में धमक है।
अखिलेश यादव के सरकारी आवास खाली करने के बाद आवास में तोड़फोड़ और सामान गायब होने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा सरकार की ‘गुंडाराज’ के रूप में पहचान रही है। इसलिए पार्टी के चरित्र के अनुरूप ही अखिलेश ने भी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सम्पत्ति की कोई क्षति हुई होगी तो कार्रवाई होगी।