लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा जनहित व जनकल्याण का बाजारीकरण किया जाना कतई उचित नही है। साथ ही उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमत का बोझ सालों-साल गरीब जनता पर थोपा जाता है तो कीमत कम होने पर जनता को लाभ क्यों नहीं?
उन्होंने कहा कि सरकार देश की गरीब जनता, मजदूर, किसानों की अनेदखी कर पेट्रोल-डीजल पर शुल्क नहीं घटाने की जनविरोधी नीति पर चल रही है। केंद्र सरकार को केवल अपना खजाना भरने के साथ धन्नासेठों की तिजोरी भरने की ही चिंता रहती है। सरकार का उत्पाद शुल्क घटाने से अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव करने का तर्क सिर्फ पूंजीपतियों की सोच है। इससे स्पष्ट है कि सरकार को करोड़ों गरीब, मजदूर, बेरोजगारों, किसानों की चिंता नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ देश के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए, ये सरकार की एक और जुमलेबाजी बनकर रह गई है। गरीब, मजदूर, किसान, बेरोजगार दर-दर की खाक छान रहा है। यही कारण है कि उसे अपराधों में लिप्त होने के लिए विवश किया जा रहा है।