नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर अपने रंग में आने लगे हैं और इसी के चलते एक चैनल को दिये गए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मोदी को लेकर एक बड़ी बात करते हुए कहा कि अब मोदी का कैरियर ढलान पर है और आने वाले सालों में उनका भी हश्र ठीक वैसा ही होगा जैसा कि भाजपा और विहिप के तमाम उन दिग्गज नेताओं का हुआ है।
दरअसल कांग्रेस नेता सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करियर अब ढलान पर है। 10 साल बाद उन्हें कौन जानेगा? उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स में हमेशा कोई एक नेता नहीं रहता। मुरली मनोहर जोशी, अरुण शौरी, प्रवीण तोगड़िया और लाल कृष्ण अडवानी को आज कोई नहीं पूछता। वहीं उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने अयोध्या में साल 1992 में उस ढांचे को गिराया था जहां पर भगवान राम की पूजा होती थी।
माना जा रहा है कि दिग्विजय ने मोदी की उस टिप्पणी पर का जवाब दिया जो प्रधानमंत्री ने शनिवार को गांधी परिवार पर की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए गांधी परिवार पर करते हुए कहा था कि एक परिवार का महिमा मंडन करने के लिए दूसरे महापुरुषों के योगदान को भुला दिया गया।