नई दिल्ली। देश में एक बेहद ही अहम और गंभीर मामला सामने आया है जिससे तकरीबन हर कोई हैरत में है। दरअसल इस साल इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) में चुने गए 122 में से 119 ऑफिसर पुलिस एकेडमी के पेपर में फेल हो गए हैं। पुलिस एकेडमी पेपर में केवल 3 ऑफिसर ही पास हो पाए हैं।
गौरतलब है कि आईपीएस में चुने जाने के बाद सेवा देने के लिए हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी से ग्रेजुशन के दौरान अफसरों को पेपर पास करना जरूरी होता है। लेकिन वहीं सामने आई खबरों के मुताबिक फेल हुए सभी ऑफिसर्स को इस पेपर को पास करने के लिए तीन मौके दिए जाते हैं। बहराल सभी फेल ऑफिसर्स को ग्रेजुएट घोषित कर दिया गया है।
हालांकि फिलहाल इसके साथ ही उन्हें प्रोबेशनर भी घोषित कर दिया गया है। लेकिन अगर ऑफिसर्स अपने तीनों प्रयासों में पेपर में सफल नहीं होते हैं तो उन्हें पुलिस सेवा से बाहर कर दिया जा सकता है। आपको बता दे कि साल 2016 में पुलिस अकादमी के पेपर में केवल दो ही लोग फेल हुए थे। जबकि इस बार केवल तीन ऑफिसर्स ही पास हुए हैं।