नई दिल्ली! किडनी के सफल ऑपरेशन के बाद इन दिनों स्वास्थ्य लाभ ले रहे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली सक्रिय राजनीति से भले ही दूर हैं, लेकिन ट्विटर के जरिए लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं. केंद्र सराकार की नीति के बारे में बताना हो या फिर विपक्ष को घेरना, अपने ट्वीट और ब्लॉग के माध्यम से वित्त मंत्री लगातार लिखते रहते हैं. इस बीच ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है.
मोदी सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले अरुण जेटली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद ट्विटर पर सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले नेता बन गए हैं. उनके फॉलोअर्स की संख्या 13 मीलियन (एक करोड़ 30 लाख) से अधिक हो गई है. ज्ञात हो कि पीएम मोदी को 43.2 मीलियन (चार करोड़ 32 लाख) लोक फॉलो करते हैं. उनके फेसबुक पर 31 लाख से अघिक फॉलोअर्स हैं.
पीएम मोदी हैं दूनिया की तीसरी बड़ी शख्सियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या के मामले में दुनिया की तीसरी बड़ी शख्सियत हैं. उनसे अधिक फॉलोअर पोप फ्रांसिस और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हैं. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली पहली महिला शख्सियत हैं. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के 11.4 और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के 11.3 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
रिट्वीट में सऊदी अरब के शाह सलमान सबसे आगे
संचार एजेंसी बीसीडब्ल्यू की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब के शाह सलमान रिट्वीट के मामले में सबसे आगे हैं. उन्होंने मई 2017 से मई 2018 मे बीच महज 11 ट्वीट किए, लेकिन उनके हर ट्वीट ने औसतन 1,54,294 रिट्वीट दिए. रिट्वीट के मामले में ट्रंप का औसत उनसे बहुत कम, महज 20,319 रहा.