Saturday , January 10 2026
Breaking News

कॉलेज बस के गहरी खाई में गिरने से 30 की मौत, बचाव कार्य जारी

Share this

मुंबई। तेज रफ्तार और लापवाही के चलते आज महाराष्ट्र में एक बस के बेकाबू होकर खाई में गिरने से तकरीबन तीन दर्जन लोगों की मौत हो गई है। हालांकि फिलहाल 30 मौतों की पुष्टि की गई है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या ज्यादा है।

मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अंबेनाली घाट में बड़ा हादसा हुआ है। वहां पर पहाड़ से एक बस के गहरी खाई में गिरने के चलते करीब 30 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या में इजाफा भी हो सकता है।

बताया जाता है कि इस बस में चालीस से ज्यादा लोग सवार थे। ये सभी लोग डापोली स्थित बाला साहब सावंत कृषि विद्यापीठ के स्टाफ बताए जा रहे हैं। अंबेनाली महाराष्ट्र से करीब 100 किलोमीटर दूर है।

हालांकि इस घटना के फौरन बाद राहत और बचाव के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) को मौके पर रवाना कर दिया गया है। राहत के लिए ट्रैकर की मदद ली जा रही है। पहाड़ की चढ़ाई में प्रशिक्षित लोगों की मदद ली जा रही है।

Share this
Translate »