Thursday , April 25 2024
Breaking News

राहुल बोले- सुषमा स्वराज जैसी महिला से ये उम्मीद नही थी

Share this

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज डोकलाम के मुद्दे पर सुषमा स्वराज के बयान पर हैरानी जताते हुए कहा कि उनके जैसी महिला से उन्हें कतई ये उम्मीद नही थी कि वो इस तरह से झुक जाऐंगी।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कल लोकसभा में डोकलाम के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से दिए बयान को लेकर उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह चीन की ताकत के सामने झुक गईं।

इस बाबत गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘आश्चर्य की बात है कि सुषमा जी जैसी महिला चीन की ताकत के सामने झुक गईं। एक नेता के प्रति पूर्ण समर्पण का मतलब यह हुआ कि सीमा पर तैनात हमारे बहादुर जवानों के साथ विश्वासघात किया गया है।’

दरअसल, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लोकसभा में कल कहा था कि डोकलाम मुद्दा ‘परिपक्व कूटनीति’ के माध्यम से सुलझाया जा चुका है और इसके बाद से संबंधित क्षेत्र में यथास्थिति बरकरार है।

ज्ञात हो कि सुषमा स्वराज ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि डोकलाम अब कोई मुद्दा नहीं है। इसे पहले ही सुलझा लिया गया है। इस दौरान सुषमा ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इसे बार बार क्यों उठाया जा रहा है।

इतना ही नही बल्कि सुषमा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि यह विवाद मुख्य रूप से भूटान और चीन के बीच का है। इसमें भारत की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा कि जो था भी वह पहले ही सुलझा लिया गया है।

वहीं ये तो साफ है कि राहुल गांधी डोकलाम मुद्दे को लेकर सरकार और पीएम मोदी पर कई बार हमला बोल चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही लोकसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था।

Share this
Translate »