Thursday , April 25 2024
Breaking News

सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के खाली पदों को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान

Share this

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बेहद ही अहम और सराहनीय फैसला लेते हुए यह तय किया है कि सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के खाली पदों पर जल्द भर्ती कर दी जायेगी।

गौरतलब है कि आज मेधावी सम्मान समारोह में उपमुख्यमंत्री और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के खाली पदों पर जल्द भर्ती किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा चयन आयोग से जल्द 12 हजार पद भरे जाएंगे। इसके लिए दिसम्बर तक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इसके साथ ही डॉक्टर शर्मा ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में भर्ती के लिए कराई गई परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे। सितम्बर अक्तूबर में पद भर लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 5 साल में सिर्फ 48 विद्यालय खुले थे लेकिन योगी सरकार ने एक  साल में 205 विद्यालय खोले हैं। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष 16 दिनों में बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सत्र में 13 संस्कृत स्कूलों को मान्यता दी गई है। उनमें 198 विषयों की परीक्षा कराई जाएगी।

Share this
Translate »