Saturday , April 20 2024
Breaking News

जंतर-मंतर पर तेजस्वी के समर्थन में पहुंचे राहुल और कहा…..

Share this

नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड के विरोध में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर पर रखे गये धरना प्रदर्शन में पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और संघ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि एक तरफ बीजेपी और संघ की सोच है और दूसरी तरफ पूरा देश है।

साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में बच्चियों के कथित यौन शोषण को लेकर भाजपा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और कहा कि अगर नीतीश को शर्म आ रही है तो वह दोषियों पर तुरन्त कार्रवाई करें। मुजफ्फरपुर मामले को लेकर जंतर-मंतर प्रदर्शन में शामिल हुए गांधी ने कहा कि आज अत्यंत दुःख की घड़ी है। आज हम सिर्फ उन 40 बेटियों ही नहीं बल्कि देश की प्रत्येक महिला की सुरक्षा के लिये आये हैं।

उन्होंने कहा कि देश के अंदर एसा माहौल बना दिया है कि हर वर्ग पर हमला हो रहा है। मीडिया के साथियों को भी धमकाया जा रहा है। उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है। कांग्रेस उनके साथ है। गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि अगर नीतीश कुमार को शर्म आ रही है तो मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में जो लोग जिम्मेदार हैं उन पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। हद की बात है कि आज कमजोर पर खुलेआम आक्रमण हो रहा है। इन हालातों में हम देश की महिलाओं के साथ खड़े हैं।

इसके अलावा तेजस्वी के धरना प्रदर्शन में शामिल होने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तेजस्वी का साथ देने मीसाऔरशरद यादव पहुंचे। धरने में शामिल लोगों ने हाथ में पोस्टर ले रखे हैं जिन पर लिखा है नीतीश कुमार चुप्पी तोड़ो कुर्सी छोड़ो।

वहीं इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि बिहार की घटना हम इस रूप में लेते हैं कि एक निर्भया के साथ घटना हुई थी तो पूरा देश एकजुट हो गया था। आज बिहार में 34 निर्भयाएं इंसाफ मांग रही हैं।  उन्होंने कहा कि जिस कमरे में बच्चियां राहती थी वहां जानवर भी न रहें।

ज्ञात हो कि इससे पहले धरने को सफल बनाने के लिये आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवालों से जंतर मंतर पहुंचने की अपील की थी।  दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली के लोगों से अपील है कि हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा के लिये आज जंतर मंतर पर शाम पांच बजे जरूर आयें। केजरीवाल स्वयं इस धरने में शामिल होने की सहमति पहले ही दे चुके हैं।

Share this
Translate »