मुम्बई! कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा नीति वाली महाराष्ट्र सरकार मराठा आरक्षण आंदोलन का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है. कुछ घंटों पहले ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने घोषणा की थी कि इस वर्ष नवम्बर तक आरक्षण दिये जाने के संबंध में संवैधानिक दायित्वों को पूरा कर लिया जायेगा.
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने एक बयान में कहा, यह सरकार ही है जो आरक्षण आंदोलन का राजनीतिकरण कर रही है न कि विपक्ष. हमें उम्मीद है कि फडणवीस अपनी घोषणा के अनुसार कदम उठायेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंसा करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ कई बार अपील कर चुकी है. चव्हाण ने मराठा युवाओं से आरक्षण की मांग को लेकर आत्महत्या करने जैसे कदम नहीं उठाने की अपील की.