Thursday , April 25 2024
Breaking News

राहुल ने कहा दलितों को लेकर कुछ ऐसी ही सोच है PM मोदी की

Share this

नई दिल्ली। कांगेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आज जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिल में दलितों के लिए कोई जगह नहीं है। अगर ऐसा होता तो आज दलितों के लिए नीतियां अलग होतीं। उन्होंने कहा कि मोदी जी जब मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अपनी किताब में भी लिखा था ‘दलितों को सफाई करने से आनंद मिलता है’। यहीं उनकी सोच है। दरअसल आज ये बात राहुल ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर दलित संगठनों के प्रदर्शन में पहुंचकर अपने संबोधन के दौरान कही।

गौरतलब है कि दलितों के मुद्दे पर राहुल गांधी हमेशा से मोदी सरकार पर हमलावर रहे हैं। हाल ही में महाराष्ट्र के जलगांव जिले में दलित समुदाय के दो नाबालिग किशोरों को सवर्णों द्वारा पीटा जाना और नग्न अवस्था में पूरे गांव में घुमाने वाले मामले को लेकर भी राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा था।  इतना ही नही बल्कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि अगर आज हमने इस मनुवादी सोच और नफरत के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं की तो इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।

उन्होंने आगे लिखा था, आज मानवता भी आखिरी तिनकों के सहारे अपनी अस्मिता बचाने में जुटी है। उन्होंने मामले का वीडियो शेयर करते हुए आगे लिखा था, महाराष्ट्र के इन दलित बच्चों का अपराध सिर्फ इतना था कि इन दोनों ने एक सवर्ण के कुएं में नहाने की हिमाकत कर डाली है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा एससी-एसटी एक्ट की रक्षा की है और आगे भी करती रहेगी। हम सब मिलकर 2019 में भाजपा को हराएंगे।

ज्ञात हो कि एससी-एसटी एक्ट और आरक्षण के मुद्दे को लेकर दलित संगठन आज देशभर में ‘भारत बंद’ के एलान के साथ प्रदर्शन भी कर रहे हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी दलित संगठनों का प्रदर्शन चल रहा है। इस प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी भी शामिल हुए। दलितों ने इससे पहले भी 2 अप्रैल को भारत बंद बुलाया था, जिसमें हुई भारी हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई थी।

Share this
Translate »