नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने आखिरकार कांग्रेस के महागठंधन के मिशन को झटका दे ही दिया। दरअसल उन्होंने जहां मध्यप्रदेश में अकेले चुनाव में उतरने का मन बना लिया है वहीं छत्तीसगढ़ में उन्होंने अजित जोगी की पार्टी के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस को एक बड़ा झटका दे दिया। क्योंकि मायावती मध्यप्रदेश में अकेले दम पर चुनावी रण में उतरेंगी। जिसका ऐलान गुरुवार को किया।
बताया जाता है कि उन्होंने 22 उम्मीदवारों के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है। वहीं छत्तीसगढ़ में मायावती अजीत जोगी की पार्टी का हाथ थामने को तैयार हैं। मायावती अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस का आगामी चुनावों में साथ देंगी।
ज्ञात हो कि हाल ही में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा था कि महागठबंधन में सम्मानजनक सीटे नही मिलने की दशा में चुनाव पूर्व गठबंधन के कोई आसार नही है। पार्टी महासचिव एवं मध्यप्रदेश के प्रभारी रामअचल राजभर और मध्य प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने 22 प्रत्याशियों की सूची जारी की।
उन्होने कहा कि पार्टी मुखिया मायावती से मंजूरी मिलने के बाद पार्टी प्रत्याशियों के नामो की घोषणा की गयी। मध्यप्रदेश के 14 जिलों में बसपा अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारेगी जिनमे रीवा में सबसे ज्यादा चार सीटों पर और सतना में तीन सीटों पर बसपा किस्मत आजमाएगी।
दरअसल दोनो ही जिले उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे हैं। ज्यादातर जिलो में बसपा ने एक विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है हालांकि दमोह और मुरैना में दो दो उमीदवार चुनाव मैदान पर उतरेंगे। मध्य प्रदेश विधानसभा में कुल 230 सदस्य हैं।