चौतरफा विवादों में घिरी संजय लीला भंसाली का मेगा बजट फिल्म पद्मावत सिनेमाघरों में दस्तक देनें को तैयार है। सुप्रीम कोर्ट से फिल्म को पूरे देश में रिलीज होने की अनुमति मिलने के बाद भी करणी सेना का विरोध जारी है।
आपको बता दें कि इन दिनों भारत में पद्मावत का काफी विरोध हो रहा है। वैसे तो इस फिल्म के विरोध के कई कारण है लेकिन इन कई कारणों में से एक कारण यह है कि इस फिल्म में मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच ड्रीम सीन फिल्माया गया है। इसी बात को लेकर राजपूत संगठन करणी सेना हंगामा मचाए हुए है।
लेकिन सच तो यह है कि इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है क्योंकि सेंसर बोर्ड भी इस फिल्म को देख चुका है। और उसने फिल्म को सही मानते हुए पास भी कर दिया है।
आपको बता दें कि फिल्म पद्मावत के विरोध का मुख्य मुद्दा धर्म है। इससे पहले भी पद्मावत के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों को अपनी कहानी, सीन और नाम को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा है।