लखनऊ। लापरवाही और रफ्तार के चलते प्रदेश के जनपद फैजाबाद में एक बड़ा हादसा सामने आया। जहां श्रद्धालुओं से भरी मैजिक गाड़ी पलट जाने से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई वहीं तकरीबन डेढ़ दर्जन घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले के रूदौली कोतवाली अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-28 पर शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े बारह बजे दर्दनाक हादसा हुआ। राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
दरअसल अयोध्या से दरियाबाद-बाराबंकी जा रही परिक्रमार्थियों से भरी मैजिक गाड़ी पलट गयी। तीन परिक्रमार्थियों की मौत होने के साथ लगभग डेढ़ दर्जन परिक्रमार्थी घायल हो गए। इसमें तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य को ट्रामा सेंटर के लिये रेफर किया गया है।
सूचना पर तत्काल दलबल के साथ पहुंचे भेलसर चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने सभी घायलों को स्वयं व एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतकों में पिंटू पुत्र रामकैलाश उम्र 30 निवासी कांटी दरियाबाद ,गिरधारीलाल रावत पुत्र डोमे उम्र 50 वर्ष इटौरा दरियाबाद व दीपक पुत्र पल्लन 16वर्ष निवासी ग्राम माजनपुर थाना मवई अयोध्या शामिल है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। हादसे में तीन परिक्रमार्थी अमन पुत्र दिनेश कुमार नीलमथा लखनऊ, दुर्गेश पुत्र बदलू कांटी दरियाबाद और हरीराम पुत्र सनेही कांटी दरियाबाद, बाराबंकी को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल भेजा गया है।जहां से अमन को लखनऊ के लिये रेफर किया गया है।