नई दिल्ली! भारतीय क्रिकेट टीम अॉस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां वह कंगारुओं के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. इस मैच को लेकर विराट काफी गंभीर नजर आ रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने अपनी टीम के गेंदबाजों को नसीहत दे डाली.
उन्होंने कहा कि अॉस्ट्रेलिया की टीमको हल्के में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा कि टीम में ऑलराउंडर की कमी के कारण उन्हें अतिरिक्त कोशिश करनी होगी और इसे वह अलग काम के तौर पर न देखें. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को 5 या 6 विकेट लेने के निजी रेकॉर्ड के बजाय एक अच्छे स्पैल पर फोकस करना होगा.
उन्होंने कहा, ‘हरफनमौला के नहीं खेलने से फर्क पड़ता है. हर टीम एक तेज गेंदबाज हरफनमौला चाहती है, जो फिलहाल हमारे पास नहीं है. हम सर्वश्रेष्ठ संयोजन लेकर नहीं उतर पा रहे हैं. हरफनमौला के नहीं होने से दूसरे गेंदबाजों को अतिरिक्त कार्यभार झेलना होगा. हम इस पर बात कर चुके हैं.’