Tuesday , April 23 2024
Breaking News

28 दिसंबर को रिलीज होगी ‘निर्भया कांड’ पर बनी फिल्म ‘दिल्ली बस’

Share this

दिल्ली की बस में हुई दर्दनाक, दुखद ‘निर्भया कांड’ से प्रेरित निर्माता तारिक खान और निर्देशक शारिक मिन्हाज की फिल्म ‘दिल्ली बस’ 28 दिसम्बर 2018 को पूरे भारत में रिलीज़ हो रही है. जिसे विपुल शाह ने प्रेजेंट किया है. निर्भया की छठवीं डेथ एनिवर्सरी पर यह फिल्म से जुड़े लोगों की श्रद्धांजलि है. इसका म्यूजिक ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है. निर्भया का रोल हरियाणा की दिव्या सिंह ने किया है, जोकि पहले टीवी में एंकरिंग करती थी और यह उनकी पहली फिल्म है. हिंदी फीचर फिल्म ‘दिल्ली बस’ के क्रिएटिव डायरेक्टर एस के दास है, जोकि इसके स्क्रीन प्ले और डायलॉग भी है और इसमें एक पुलिस ऑफिसर का रोल भी किया है. डॉ.एस के दास ओडिसा के भुवनेश्वर के रेवेनुए डिपार्टमेंट में एस डी एम के तौर पर काम करते है.

हिंदी फीचर फिल्म ‘दिल्ली बस’ के निर्माता तारिक खान और इसे विपुल आर शाह ने प्रेजेंट किया है. जोकि बिल्डर है,साथ ही साथ शो आर्गेनाइजर है और मुंबई में पिछले 10 वर्षों से नवरात्री में डांडिया का आयोजन करते आ रहे है.विपुल शाह कहते है,” पैसे कमाने के बहुत तरीके है लेकिन इस फिल्म से जुड़ने का कारण है कि लोगों को जागृत किया जाए और उनको यह देखकर आभास हो कि ऐसे हादसों से कैसे बचा जाय और उसके दर्द को समझे और ऐसे काम करने से लोग बचे. “

Share this
Translate »