नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है। प्रसाद ने कहा कि इस बयान के चलते कांग्रेस अध्यक्ष नीचता के अलग ही स्तर पर पहुंच गए हैं। प्रसाद ने कहा, ‘उस पार्टी के अध्यक्ष से इससे बेहतर की उम्मीद ही नहीं की जा सकती जिसने अपने भ्रष्टाचार और कदाचार के चलते देश के लोगों की नींद खराब कर दी।’
राफेल सौदे की ओर इशारा करते हुए प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर संसद में बहस करने से डर रही है, इसीलिए वह सदन ठीक से चलने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘राफेल सौदा मामले में हम आपसे बहस करने के लिए तैयार है, इससे दूर मत भागिए। मैं जानता हूं कांग्रेस बहस के लिए तैयार क्यों नहीं हो रही है। उन्हें डर है कि अगर बहस होती है तो उनके कई कच्चे-चिट्ठे खुल जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह स्वीकार ही नहीं कर पा रही है कि सुप्रीम कोर्ट को राफेस सौदे में कुछ भी गलत नहीं मिला।
इससे पहले छत्तीसगढ़, राजस्थान व मध्यप्रदेश में सरकार बनाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किसानों के मुद्दों को लेकर वार करने शुरू किए थे। मंगलवार को गांधी ने संसद भवन में कहा था, ‘कांग्रेस व सभी विपक्षी दल पीएम मोदी पर किसानों का कर्ज माफ करने के लिए दबाव बनाएंगे… जब तक किसानों का कर्ज माफ नहीं हो जाता हम प्रधानमंत्री को सोने नहीं देंगे।’