नई दिल्ली! भारत के अर्जुन भाटी ने मंगलवार को मलेशिया में यूएस किड्स जूनियर गोल्फ वल्र्ड चैम्पियनशिप में अमेरिका के अकसेल मोए को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया. अर्जुन ने कुल 222 अंकों का स्कोर किया. अमेरिकी खिलाड़ी ने 225 और तीसरे स्थान पर रहने वाले वियतनाम के खिलाड़ी ने 226 अंक हासिल किए.
अर्जुन तकरीबन साढ़े पांच साल से गोल्फ खेल रहे हैं. उन्होंने अभी तक कुल 144 टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया है जिसमें से 107 में जीत हासिल की है. अर्जुन ने कहा, मेरी आयु के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों के साथ खेलना शानदार अनुभव रहा. भारत का प्रतिनिधित्व करने पर मुझे गर्व है. यह सिर्फ शुरुआत है, मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी अपने देश को गर्व करने का मौका दूंगा.उनके कोच मोहित बिंद्रा ने कहा, मैं अर्जुन की सफलता से बेहद खुश हूं और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. वह शानदार खिलाड़ी हैं. उन्हें अपने प्रदर्शन में निरतंरता रखने की जरूरत है.
Disha News India Hindi News Portal