नई दिल्ली! राम मंदिर मामले में एक बार फिर से तारीख दिए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के बाहर भारी हंगामा हुआ है. अब 29 जनवरी को नई संवैधानिक पीठ मामले सुनवाई करेगी.
इस बात से नाराज लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर जमकर हंगामा किया है. इस हंगामें के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.
सुप्रीम कोर्ट में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने अयोध्या में राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की आज सुनवाई की गई, जिसमें राम मंदिर पर नियमित सुनवाई की तारीख तय नहीं हो सकी. अब 29 जनवरी को नई संवैधानिक पीठ तय करेगी.
सुप्रीम कोर्ट के बाहर खड़े लोगों ने राम मंदिर की सुनवाई टलने की खबर आते ही सुप्रीम कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय विचार मंच के बैनर तले करीब 100 लोगों ने प्रदर्शन किया. कई लोगों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के लिए हिंदू आस्था का कोई मतलब नहीं है, हिंदू लगातार संविधान का पालन करते रहे लेकिन आज फिर एक बार नई तारीख दे दी गई.