Monday , November 13 2023
Breaking News

संयुक्त विपक्ष ने किया विरोध,राज्यसभा में अटका तीन तलाक विधेयक

Share this

नई दिल्ली! मुसलमानों में तीन तलाक की प्रथा को अपराध की श्रेणी में डालने वाला विधेयक, संयुक्त विपक्ष के विरोध के आलोक में राज्यसभा में अटक गया. विपक्ष इसे सदन की प्रवर समिति के पास भेजने पर अड़ गया है.

मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधयेक, 2018 पिछले साल 27 दिसंबर को लोकसभा से पारित हुआ था. उसके बाद विधेयक चर्चा के लिए राज्यसभा में उसकी बाद की सात बैठकों में बस एक बार आया लेकिन एकजुट विपक्ष के चलते इसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका. सरकार तीन तलाक विधेयक 31 दिसंबर को राज्यसभा में लायी थी लेकिन उसे एकजुट विपक्ष के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा. विपक्ष ने उसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग की है.

सदन का शीतकालीन सत्र सामान्य श्रेणी के गरीबों को दस फीसद का आरक्षण देने से संबंधित विधेयक को पारित कराने के लिए एक दिन के लिए बढ़ाया गया था.

Share this
Translate »