Tuesday , April 23 2024
Breaking News

यूपी की चुनाव समिति में राहुल ने सभी बड़ों को जगह दी

Share this

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तकरीबन सभी दल अपनी तैयारियों में जुटे हैं इसी क्रम में कांग्रेस भी अपनी कवायदों में जुट गई है। जिसके तहत कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की चुनाव समिति बना दी है।

गौरतलब है कि प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर की अध्यक्षता में बनी चुनाव समिति में लगभग सभी बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष के अलावा कमेटी में 33 सदस्य शामिल किए गए हैं। इनमें जहां विधानमंडल दल के नेता अजय लल्लू, निर्मल खत्री, श्रीप्रकाश जायसवाल, सलमान खुर्शीद, आरपीएन सिंह, प्रदीप जैन, जितिन प्रसाद, सलीम शेरवानी, डॉ. संजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया शामिल हैं।

इसके साथ ही अनुग्रह नारायण सिंह, विवेक बंसल, प्रदीप माथुर, संजय कपूर, सुधांशु त्रिपाठी, वी पी सिंह, केशव यादव, विजेंद्र सिंह, राजाराम पाल, हरेंद्र मलिक, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, रंजीत सिंह जूदेव, रामलाल राही, ध्रुवराम, अजय कपूर, इमरान मसूद, ललितेश पति त्रिपाठी, भगवती प्रसाद चौधरी, गयादीन अनुरागी, सिराज मेहंदी और वीरेंद्र चौधरी शामिल भी हैं।

जबकि वहीं घोषणा पत्र कमेटी में राशिद अल्वी (अध्यक्ष), प्रदीप जैन, जितिन प्रसाद, बृजलाल खाबरी, गजराज सिंह, नीरज त्रिपाठी, रोहित राणा, हर्षवर्धन श्याम, हरेन्द्र अग्रवाल, हफीजुर्रहमान तथा मीडिया और पब्लिसिटी कमेटी में राजीव शुक्ला (अध्यक्ष), अखिलेश प्रताप सिंह, आराधना मिश्रा मोना, नदीम जावेद, ओमवीर यादव, अशोक सिंह, भावना पटेल, दीप्ति सिंह, सैफ अली नकवी, मयंक तिवारी और प्रतिभा अटल शामिल हैं।

Share this
Translate »