लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी तैयारियों और कवायदों में जोरशोर से जुटी हैं। इसी क्रम में आज बहुजन समाज पार्टी ने अपने छह और प्रत्याशी तय कर दिए हैं। इससे पहले बसपा 11 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर चुकी है।
गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को अपने 6 और लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा की। बसपा की ओर से जारी सूची में शाहजहांपुर से अमर चंद्र जौहर, मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फरुर्खाबाद से मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान, जालौन से पंकज सिंह और हमीरपुर से दिलीप सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
ज्ञात हो कि बहुजन समाज पार्टी, सपा और रालोद के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है। बसपा 38 और सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। रायबरेली और अमेठी से दोनों पार्टियों ने कोई भी उम्मीदवार नहीं उतारने की घोषणा की है।