हरदोई – पूरा मामला हरदोई के शाहाबाद का है, जहां अपने बेटे की बारात लेकर पहुंचा अभिवक्ता घंटों की गहमा-गहमी के बाद खाली हाथ ही बारात लेकर लौट गया. अधिवक्ता ने अपने बेटे की शादी शाहाबाद के एक किसान की बेटी के साथ तय की थी. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कलेवा रस्म की दौरान जब दूल्हे को पैसे देकर उसे गिनने के लिए कहा गया तो वह घबराकर बिना गिने ही सारे पैसे उठा लिए. दूल्हे की इस हरकत दुल्हन को टेंशन में डाल दिया. जिसके बाद दुल्हन ने दूल्हे की जांच-पड़ताल के लिए खुद ही कदम बढ़ाए. दुल्हन ने दूल्हे से उसका नाम लिखने के लिए कहा, जिसके बाद वह अपना नाम भी नहीं लिख पाया.
इतना कुछ होने के बाद दुल्हन को मालूम चल गया कि जिसके साथ उसकी शादी होने वाली है, वह पूरी तरह से अशिक्षित है. लिहाजा दुल्हन ने उस युवक के साथ शादी करने से सीधा इंकार कर दिया. दुल्हन का फैसला सुनने के बाद वहां मौजूद बारातियों में हड़कंप मच गया. कई घंटों तक दोनों पक्षों में वाद-विवाद होता रहा लेकिन दुल्हन अपने फैसले पर ही अड़ी रही. पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई, लेकिन लड़की ने अपने कदम पीछे नहीं किए. बताया जा रहा है कि लड़की ग्रेजुएट है जबकि लड़का हाईस्कूल पास भी नहीं है.