नई दिल्ली – दिल्ली में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सरकार ने यहां के सिनेमाहॉलों, मॉल, रेस्तरां को बंद करने समेत कई एहतियाती कदम उठाए हैं. देशभर में इससे संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है और राज्य सरकारें इससे बचने के लिए एहतियाती कदम उठा रहीं . एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम ने कहा कि फिलहाल अभी दिल्ली को लॉक डाउन नहीं किया जाएगा, लेकिन जरूरत पड़ी तो लॉकडाउन किया भी जा सकता है. उन्होंने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में पांच से अधिक लोगों की सभी सभाओं पर प्रतिबंध लगाने का भी फैसला किया है. बता दें कि सरकार ने इससे पहले 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर बैन लगा दिया था.
पेंशन की दोगुनी
कोरोना के राजधानी में बढ़ रही महामारी के मद्देनजर को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को राहत देने के लिए शनिवार को कई ऐलान किए. अब दिल्ली की जनता जो राशन की दुकानों से सामान लेती है उन्हें चार किलो की बजाय 7.5 किलो राशन दिया जाएगा. इस राशन का उनसे कुछ भी पैसा नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे करीब 72 लाख लोग यानि 18 लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा. इसके साथ ही उन्होंने विधवाओं, बुजुर्गों और विकलांगों की पेंशन को दोगुना कर दिया.
केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि विधवा, बुजुर्ग और विकलांगों को इस बिमारी से बचाने के लिए उन्हें सुरक्षा और संसाधनों की जरूरत होगी. इसके मद्देनजर सरकार ने 2.5 लाख विधवाओं, 5 लाख बुजुर्गों और 1 लाख विकलांगों की पेंशन को दोगुना करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो लोग बेघर हैं और नाइट शेल्टर्स में रह रहे हैं उनके लिए सुबह और शाम का खाना इन्हीं शेल्टर्स में दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इन शेल्टर्स में काई आकर खाना खा सकता है.
केजरीवाल ने की अपील कुछ दिन के लिए बंद कर दें मॉर्निंग वॉक
अरविंद केजरीवाल ने एक बयान में कहा, “मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आप अपनी सुबह की सैर को कुछ समय के लिए बंद कर दें और घर पर रहें. हम वर्तमान में लॉकडाउन नहीं कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में, यदि आवश्यक हो, तो आपकी बेहतरी और सुरक्षा के लिए हम ऐसा कर सकते हैं. “सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध के बारे में बोलते हुए, अरविंद केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली में पांच या अधिक लोग इस जगह पर इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. यदि पांच लोग हैं, तो उन्हें एक-दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए.